Breaking

आज रावनवाड़ी पुलिस स्टेशन बंद है... पुलिस स्टेशन के PI का वाक्य - अरुण बन्नाटे 
नागरिकों से सीधा बोला गया, सविस्तर वाक्य यह है कि, ग्राम सतोना की बाई अमृता रंगारी, यहां अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन रिपोर्ट लिखाने गई तो, वहां के पुलिस वाले ने कहा कि, "तुम्हारे रिपोर्ट हम नहीं लिखते" यह मामला पंचायत समिति का है। कहकर बिना O/C पर साइन किए उनको जाने को कहा। लेकिन किसी पुलिस वाले ने FIR नहीं लिखी। जिसमें मैंने पी आई को फोन लगा कर उनको सारी बातें बताई, किंतु उन्होंने सोमवार को f.i.r. होती है कह कर फोन रख कर आज पुलिस स्टेशन बंद है, कर के कहा गया। मेरी आपसे सभी जनता की ओर से निवेदन है कि संबंधित पुलिस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें, ताकि किसी भी नागरिक को ऐसे जवाब ना दे सके.

No comments:

Powered by Blogger.