Breaking

राज्य एथलेटिक्स स्पर्धा में गोंदिया जिले को 8 मेडल

अश्वमेध स्पोर्ट्स फाउंडेशन गोंदिया के खिलाड़ियों का महाराष्ट्र में जलवा

गोंदिया। नाशिक एथेलेटिक्स फाउंडेशन सलग्न महाराष्ट्र एथेलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप नाशिक दिनांक २७-२८ अप्रैल को महाराष्ट्र पुलिस अकादमी के सिंथेटिक ट्रैक पर आयोजित की गई थी. जिसमें तकरीबन राज्य के सभी जिलों के खिलाड़ियों ने सहभाग लिया था। उसकी में  गोंदिया जिले से अश्वमेध स्पोर्ट्स फाउंडेशन गोंदिया के आठ खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स कोच जागृत सेलोकर इनके मार्गदर्शन में १००मीटर,४००मीटर,१५००मीटर,८००,मीटर में सहभाग लिया था. दो दिन तक चले इस स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बादल जागेश्वर कटरे ने ओपन पुरुष गट ४००मीटर स्पर्धा में रजत पदक व अंडर १८ गट में सोहम मेंढे ने ८००मीटर में कांस्य पदक,सिद्धांत मेश्राम ने १५००मीटर में  कांस्य जीते, साथ ही ओपन पुरुष गट की ४×१००मीटर रिले में गोंदिया जिले की रिले टीम ने कांस्य पदक और अंडर १८ गट में स्वर्ण पदक अपने नाम किए. बादल कटरे,प्रतीक चित्रिव,सौरभ बोहरे,कलश चौधरी,श्रेणिक डोंगरवार, खुशाल भंडारकर,सिद्धांत मेश्राम व सोहम मेंढे इन खिलाड़ियों ने गोंदिया जिले का नाम सम्पूर्ण महाराष्ट्र राज्य में गौरांवित किया। इनके इस जीत पर अश्वमेध स्पोर्ट्स फाउंडेशन गोंदिया के सचिव डॉ.बबन मेश्राम,सहायक निर्देशिका कु.देवश्री मेश्राम, गरुड़ा हॉस्पिटल ख़मारी के डॉ.योगेश मानकर,श्री राम विद्यालय खमारी के प्राचार्य श्रीमान रावते सर एव रंगारी सर इन्होंने विजेता खिलाड़ियों को व प्रशिक्षक जागृत सेलोकर इन्हें बढ़ाई एव शुभकामनाएं दी।

No comments:

Powered by Blogger.