ग्राम बरबसपुरा मे जिल्हा परिषद सदस्य जगदिश बावनथडे जी के हस्ते क्रिकेट प्रतियोगीता का शुभारंभ
तिरोडा/ तिरोडा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरबसपुरा मे कल जगदिशजी बावनथडे इनके हस्ते क्रिकेट प्रतियोगीता का शुभारंभ किया गया,
कुछ दिन पहले हि जिल्हा परिषद सदस्य जगदिश बावनथडे जी को राष्ट्रवादी काँग्रेस ने तिरोडा तालुका अध्यक्ष पद दिया है उसके चलते अब उन्हे अपने क्षेत्र के साथ साथ पुरे तिरोडा तालुका क्षेत्र को संभालना है,
साथ हि उनकि बढती लोकप्रियता और पक्ष के प्रती प्रेम उन्हे अधिक उर्जा प्रधान करता है,क्रिकेट प्रतियोगीता के उद्घाटन के अवसर पर उन्होने युवा साथियों का मार्गदर्शन कर शुभकामनायें दि,साथ हि खेलों मे अपने क्षेत्र को और आगे बढाने कि बात कही,इस मौके पर जिल्हा परिषद सदस्य श्री.जगदिशजी बावनथडे इनके साथ सौ.कविताताई राज सोनेवाने,सौ.रिताताई पटले,श्री.रविंद्रजी पटले,श्री.त्रिवेंद्रजी पारधी बरबसपुरा ग्राम कि जनता, युवा साथी और खेल प्रेमी बडी संख्या मे उपस्थित थे..
No comments: