Breaking

प्रमोद नागपुरे बीजेपी के प्रमुख दावेदार के रूप में जनता के सामने उभर के आ रहे है।

गोंदिया। लांजी किरनापुर विधानसभा सीट के लिए भाजपा तलाश  रही है  जिताऊ प्रत्याशी लांजी किरनापुर विधानसभा में भाजपा की करारी हार पिछले दो चुनावों में हो रही है।इस स्थिति में पार्टी को जिताऊ प्रत्याशी के चयन के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है ताकि कांग्रेस के इस किले को ध्वस्त किया जा सके,

ऐसे में भाडरा सर्किल से एक नाम प्रमोद नागपुरे का निकल कर सामने आ रहा है 

प्रमोद नागपुरे स्वर्गीय अमृत लाल नागपुरे शिक्षक के पुत्र हैं।और नागपुरेजी का संबंध स्वर्गीय दिलीप भटेरे के साथ शिक्षा से लेकर सामाजिक कार्य में उनके साथ बहोत सहयोग रहा। और उनके कार्यकाल बहोत रहा।  लांजी में बहुत ज्यादा संबंध रहा। स्वर्गीय भटेरे जी के कार्यकाल में उन्हें विधायक बनाने के से मंत्री बने तक के ततुलनीय सहयोग रहा  आज के तारीख में उनके पुत्र प्रमोद नागपुरे सामाजिक क्षेत्र में उनके पूर्ण सहयोग करते आ रहे है। परसोड़ी ग्राम के निवासी हैं।जो भाडरा आंचल में आता है भाडरा आंचल कांग्रेस के गढ़ के रुप में जाना जाता था इसका कारण यह है कि पुर्व विधायक भागवत भाऊ नागपुरे इस क्षेत्र को कांग्रेस के लिए बचाकर रखा था भाऊ के निधन के बाद उनके स्तर का कोई नेता नहीं बचा जो कांग्रेस को इतनी बड़ी संख्या में वोट दिला सके ।इस तारतम्य में श्री प्रमोद अमृतलाल नागपुरे की भाडरा आंचल के लोधी समाज में अच्छी पकड़ है।भागवत भाऊ नागपुरे के स्वर्गवास होने के बाद श्री प्रमोद अमृतलाल नागपुरे को जिला बालाघाट का लोधी समाज का जिला महासचिव बनाया गया। जिसके कारण लोधी समाज को एक सूत्र धारा में जोड़ने के लिए वे गांव गांव दौरा कर रहे हैं। ताकि लोधी समाज एक सूत्र में बंध सके । अपनी फ्चान बना सके ।साथ ही सामाजिक आर्थिक तथा राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने के कारण उनकी और पहचान लांजी किरनापुर क्षेत्र में तथा अन्य वर्गों में भी है ज्ञात हो कि श्री प्रमोद अमृतलाल नागपुरे महाराष्ट्र के  2014 लोकसभा क्षेत्र भंडारा से बसपा के लिए टिकट की मांग की थी इसके कारण महाराष्ट्र के अधिकांश कार्यकर्ता राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर श्री प्रमोद नागपुरे के लिए काम करेंगे क्योंकि क्यों की श्री नागपुरे हजारों लोगों को रोजगार देकर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है। कांग्रेस की उम्मीदवार सूश्री हिना कावरे किरनापुर अंचल  से आठ से दस  हजार वोटो से बढ़त लेती है जीसको श्री प्रमोद अमृतलाल नागपुरे भाडरा आंचल में उसी अनुपात में वोट लेकर बराबर कर लेंगे तथा लांजी के शेष क्षेत्र में क्षेत्रवाद की हवा बनेंगी श्री नागपुरे लांजी के अन्य भागों में मजबूत स्थिति में रहेंगे , लांजी किरनापुर विधानसभा सीट से सबसे पहले लोधी समुदाय के रमेश भटेरे चुनाव जीते थे उसके बाद लगातार दो बार सू श्री हिना कावरे विधायक का चुनाव जीतकर मध्यप्रदेश विधानसभा में क्षेत्र का नृत्तव कर रही है जो मरार समाज से आती है। और रमेश भटेरे पिछले दो चुनाव हार चुके हैं। प्रमोद नागपुरे का कार्य क्षेत्र मरार समाज से लेकर कुर्मी समाज ,आदिवासी समाज और SC ST में अन्य वर्गो में काफी स्थानीय रहा  । समाज में पकड़ बहोत ज्यादा है। 10 साल से विधानसभा लांजी कीरनापुर में कार्यक्रते रहे। प्रतु वर्तमान में उनकी छबी भी रही। कारण यह है की । कार्य जोर से रहा। और से श्री जनता के विरुद्ध रहा । जनता पीड़ित है।

No comments:

Powered by Blogger.