Breaking

कलर समाज युवक - युवती परिचय सम्मेलन सावरी में संपन्न

गोंदिया । इन दोनों शादी विवाह का बढ़ता वर्चस्व को देखते हुए ग्राम सावरी में समस्त कलर समाज द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन हुआ।भारी संख्या में युवक युवती एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया। करीब 150 लोगों ने परिचय सम्मेलन में अपना परिचय दिया। कलर समाज के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सर्वेश्वर मेश्राम,उपाध्यक्ष श्री दिलचंद मेश्राम,कोषाध्यक्ष सुनील मेश्राम,सचिव नरेश कावडे,सह सचिव वेदप्रकाश मेश्राम, रोशन मेश्राम

युवा मंडल-  दिनेश मेश्राम, प्रकाश मेश्राम ,दीपक उके,सुनील उके,

प्रचारक मंडल-  में राहुल मेश्राम,महेश मेश्राम, रोहित बावनथड़े, सचिन मेश्राम, परमेश्वर मेश्राम, मनीष कवडे,आदि 

महिला कार्यकारी- में लताताई मेश्राम,चंद्रकला बावनथड़े,  खोलंबाई मेश्राम आदि उपस्थित थे 

कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ।

दोपहर 11:20 से अतिथियों का स्वागत सत्कार 12:00 बजे परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम शुरू तथा 12:30 बजे मनोगत एवं आभार प्रदर्शन तथा प्रतिभोज 3:00 बजे संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित उद्घाटन के रूप में श्री खेमराज देशमुख- कृषी उत्पन्न बाजार समिति सड़क/अर्जुनी अध्यक्ष -जगदीश बावनथड़े जिला परिषद सदस्य डाकराम /सुकड़ी तिरोडा उपाध्यक्ष- श्रीमती छाबूताई ऊके जिला परिषद सदस्य गोरठा आमगांव तथा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित श्री केशवराम मानकर पूर्व आमदार विधान परिषद, श्यामभाऊ चंदनकर ज्येष्ठ समाजसेवी गोंदिया, रतिराम दरवदे ज्येष्ठ समाजसेवी आदि की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

No comments:

Powered by Blogger.