जिलाधिकारी इनके हस्ते कोच व पदक विजेता खिलाड़ियों का सत्कार
खिलाड़ियों ने विपरीत परिस्थितियों में जीते स्वर्ण पदक : जिलाधिकारी श्री. प्रजीत नायर
गोंदिया । 12 नवंबर ते 14 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बालेवाड़ी में आयोजित शासकीय शालेय राज्य स्तरीय मैदानी स्पर्धा 2024 में खेलो इंडिया कोच जागृत सेलोकर इनके मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कर रहे कलश चौधरी, बादल कटरे,श्रेणिक डोंगरवार,प्रतीक चित्रिव व सौरभ बोहरे ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए अंडर 19 4×100मीटर रिले में 45.02 सेकंड समय दर्ज कराते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए है। व 4×400मीटर रिले में बादल कटरे,कलश चौधरी,दीप डोंगरे,राहुल राउत व निलेश कापसे ने 3.36मिनिट का समय दर्ज कराते हुए काश्य पदक अपने नाम किया है। उसी के साथ CBSE क्लस्टर एथलेटिक्स मीट कोल्हापुर में पूर्वा जगदीश लोथे ने हाय जंप में गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप वाराणसी में जिले का प्रतिनिधित्व किया। हालही में हुए राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय नागपुर में हुए एथलेटिक्स मीट में पुष्पक शिवशंकर ऊके ने 100मीटर रेस में 10.95सेकंड का समय दर्ज करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। सभी खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखते हुए जिले के जिलाधिकारी माननीय श्री.प्रजीत नायर इनके हस्ते कोच जागृत सेलोकर व खिलाड़ियों का सत्कार किया गया। अश्वमेध एथलेटिक्स अकादमी के सचिव डॉ.बबन मेश्राम,संचालक कु.देवश्री मेश्राम,मास्टर एथलेटिक्स के अब्दुल फारूक इन्होंन विजय हुए खिलाड़ियों को व उनके कोच जागृत सेलोकर को ढेरो शुभकामनाएं दी।
No comments: