पुलिस के पिटाई से युवक की लाॅकअप मे ही हुई मौत
गोंदिया । स्थानिय पुलिस थाने मे चोरी के संसयित आरोपी की जमकर पिटायी किये जाने से युवक की दर्दनाक मौत होने खबर है! घटना के संदर्भ मे बताया गया है कि दि. 16 मई 2021 के रात्री मे अपराध शाखा गोदिया की पुलिस गश्त पर थी, उन्हे संदिग्ध हालात मे दो युवक दिखाई दिये । दो आरोपी को गिरफ्तार कर आमगांव पुलिस के हवाले किया गया था. आमगांव पुलिस ने आरोपी का पीसीआर लेकर पूछताछ प्रारंभ कर रही है! जिसमे अन्य आरोपी योके बयान के अनुसार स्थानीय डागबंगला टोली निवासी – राजकुमार अभयकुमार (अन्ना ) उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी थी! घटना दि. 21 मई 2021 के रात्री अचानक आरोपी युवक की तबियत खराब हो गई । जिससे युवक ने पुलिस लाॅकअप मे दम तोड़ा दिया है! सुत्रो से पता चला है कि युवक को रात्री मे ही ग्रामिण रुग्णालय मे दाखिल किया गया! घटना की खबर सुनते ही भिड पुलिस थाने के सामने ईकठा हो गई! घटना स्थल पर सभी आला अधिकारी पहुच गये है! जनता कहती है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हो गई है ! पुलिस कह रही है की हार्ट अटैक से मरा है! युवक की मौत किस कारण हुयी है यह पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के पश्चात ही पता चल पायेगा।
No comments: