Breaking

कुराडी (गोरेगाव)में शिव भोजन केंद्र का पुर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते शुभारंभ

गोरेगांव । महाविकास आघाडी सरकार के व्दारा गरीब एंव गरजु लोगों को कम दरो पर भोजन उपलब्ध कराने हेतु आज ग्राम कोराडी ता. गोरेगाव में शिव भोजन केंद्र का उद्घाटन मा.पुर्व विधायक राजेंद्र जी जैन के हस्ते व पुर्व सांसद मा. खुशाल बोपचे के उपस्थिती में संपन्न हुआ। इस शिव भोजन केंद्र के तहत हर दिन अधिकतम 100 थाली भोजन जरुरतमंद लोगो को प्राप्त होगा। परिसर के जरूरतमंद लोग केंद्र का लाभ ले यह आवाहन श्री जैन ने किया। इस अवसर पर सर्वश्री रविकांत बोपचे, सौ. गुड्डीबाई तुरकर, महेंद्र चौधरी, खुशाल वैद्य, प्रतीक पारधी, व समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

No comments:

Powered by Blogger.