पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते कालीमाटी में शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ
आमगांव । आमगांव तालुका के चैतन्य शेती साधन व कृषी बहुउद्देशीय सहकारी संस्था मर्यादित (टेकरी) कालीमाटी संस्था अंतर्गत केंद्र कटरे राइस मिल, कालीमाटी में शासकीय धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन पूर्व विधायक राजेंद्र जैन एवं मार्केटिंग फेडरेशन व्यवस्थापक अतुल नेरकर, इनके हस्ते संपन्न हुआ। किसानों ने रब्बी हंगाम के अपनी धान की बिक्री शासकीय केंद्र पर करें ऐसा आव्हान जैन ने किया। इस अवसर पर सर्वश्री विजय शिवनकर, नरेश माहेश्वरी, बिसेन साहिब, गोंडाने साहिब, सुखराम फन्डे आदि उपस्थित थे।
No comments: