Breaking

भोजन दान सबसे बड़ा दान - रविबाबू अग्रवाल एवं साथी

गोंदिया । युवा एकता मंच द्वारा भोजन बैंक की शुरुआत करते हुए रविबाबू अग्रवाल एवं उनके साथियों ने यह बेहतर सामाजिक बीड़ा उठाया है। प्रत्येक शनिवार को विभिन्न जगहों पर खाने का स्टाल रखकर निशुल्क भोजन प्रत्येक वर्गों के लोगों को दी जाती है इनका मानना है कि ऐसे बहुत सारे समाज कार्य किए लेकिन भोजन दान यह एक अलौकिक समाज कार्य करते हुए हमें बहुत खुशी होती है कि लोगों की सेवा में हम तत्पर है और लोग हमें पसंद कर रहे हैं। 

उन्होंने यह भी कहा कि यह योजनाएं सिर्फ सिटी लेवल पर ही नहीं बल्कि गांव और कस्बों में भी बहुत ही जल्दी चालू की जाएगी। सभी के प्यार और स्नेह के लिए इन्होंने सभी लोगों को धन्यवाद दिया है।

No comments:

Powered by Blogger.