Breaking

भाजपा को मिला लांजी, किरनापुर विधानसभा में जिताऊ प्रत्याशी बेदाग चेहरा कर्मठ, इमानदार - भाई प्रमोद नागपुरे

 

गोंदिया । लांजी किरनापुर विधानसभा क्षेत्र को आवश्यक है स्वचेदा,ईमानदार ,मेहनती, कर्मठ जनता के बीच चलने वाला जनता के हित में चलने वाले बेदाग चेहरा जो भाजप तलाश रही है। वह उन्हें मिल चुकी है लांजी किरनापुर ज्वलंत समस्या के मार झेल रहे नागरिक हताश पीड़ित मजबूर भ्रष्ट नेताओं के जाल में फंस चुकी है। जो एक डबल मनी रूपी राक्षस के जाल में जनता फस चुकी है इससे निकलने के लिए लांजी किरनापुर फड़फड़ा रही है जो जनता को विभिन्न समस्याओं से निकलने के लिए मिला एक चेहरा जो 25 सालों से जनता के लिए काम कर रही है वह है भाई प्रमोद अमृतलाल नागपुरे परसोडी निवासी प्रमोद नागपुरे स्वर्गीय अमृतलाल नागपुरे शिक्षक के पुत्र हैं जो परसोडी निवासी नागपुरे जी का संबंध स्वर्गीय श्री दिलीप भटेरे के साथ शिक्षा से लेकर सामाजिक कार्य में सहयोग रहा है और उनके विधानसभा में विधानसभा से विधायक और मंत्री बनने तक स्वर्गीय दिलीप भटेरे अमृतलाल से अतुलनीय सहयोग रहा।

लांजी से जनता पीड़ित है यहां के भ्रष्ट नेताओं की जाल में जो जनता की गाढ़ी कमाई लूटनेवाले सोमेंद्र कंकराने बोलेगांव निवासी उन्होंने लांजी किरनापुर ही नहीं वरन गोंदिया जिले के नागरिकों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया। यहां के वर्तमान विधायक सुश्री हिना कावरे के द्वारा लगाए गए विधानसभा प्रश्न उत्तर के बाद डबल मनी का खेल बंद होने से जनता की गाढ़ी कमाई फस चुकी है। इसकी जिम्मेदार कौन?

प्रश्न यह है कि जनता को इस से मुक्ति कैसे मिले? इसके लिए राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर कौन काम करेगा? पूरी जनता को कौन मदद करेगी? आज भाई प्रमोद नागपुरे जनता के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। डबल मनी में फंसे लोगों की मदद करते हैं वह चाहते हैं कि जनता उन्हें मदद करें भ्रष्ट, करप्शन और लूटने वाले चेहरे को जनता के सामने रखने तैयार हैं जैसे आज 1 साल बीतने के बाद बिल से केकड़े, मेंढक, सांप निकलता है उस तरह के लोग लांजी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने आप को बेदाग करने में लगे हैं जनता को यह समझ में आ रहा है या नहीं जनता बताएं।

No comments:

Powered by Blogger.