Breaking

20 दिन में दूसरी घटना: मंगेझरी के जंगल में महिला पर बाघ का हमला? घटनास्थल पर ही मौत

वन्यजीव के हमले से आसपास के गांव में दहशत का वातावरण


गोंदिया। जिले के तिरोडा वनक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले मंगेझरी परिसर समीप सटे घने जंगल में बाघ द्वारा महिला पर हमला किये जाने का मामला सामने आया है। इस वन्यजीव हमले में महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

    ये हमला आज 18 अप्रैल को सुबह 9 बजे के दरम्यान गोरेगाव से 15 किमी दूर बोर्डा बिट कक्ष क्र 419 का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक महिला अनिता संजय तुमसरे यह मंगेझरी गाँव से लगे जंगल में सुबह 8 बजे के दौरान मोहाफुल चुनने गई थी। तभी उस पर बाघ ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार बाघ ने महिला को करीब आधा किमी तक घसीट कर ले जाने की खबर है। इस हमले में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    वनविभाग की टीम घटनास्थल पर पहुँच गई है एवं हमला किस वन्यजीव ने किया इस हेतु पदचिन्ह तलाश रही है। हालांकि ये नही कहा जा सकता कि महिला पर बाघ द्वारा ही हमला किया गया है। परंतु 20 दिन पूर्व 29 मार्च को इसी तरह की घटना गोरेगाँव वनक्षेत्र के धानुटोला सरंक्षित जंगल परिसर में घटित हुई थी, जिसमे अरुण भलावी नामक व्यक्ति की बाघ के हमले में मौत हो गई थी। वनविभाग ने प्रत्येक्षदर्शी के बयान पर बाघ का हमला माना था।

    आज की ताजा हाल घटना में महिला को वन्यजीव के हमले में मौत पर इसे बाघ, तेंदुए या अन्य वन्यजीव के हमले से भी जोड़कर देखा जा रहा है। वनविभाग की टीम वन्यजीव के पदचिन्ह, कैमरा ट्रेप व अन्य तकनीकी स्तर पर बारीकी से तफ्तीश कर रही है।

   गौर हो कि,  गर्मियों के दिनों में वन्यजीव अक्सर पानी की तलाश में विचरण करते है। कभी कभी वे जंगल परिसर से सटे गांव तक भी आ जाते है। ऐसे समय में नागरिको ने जान जोखिम में डालकर जंगल परिसर में नही जाना चाहिए।

No comments:

Powered by Blogger.