Breaking

युवा एकता मंच द्वारा भोजन बैंक की हुई शुरुआत- रविबाबू अग्रवाल

गोंदिया। समाज में अगर अच्छी नियत और अच्छी सोच के साथ में कोई भी कामों की शुरुआत की जाए तो वह शुरुआत एक आशीर्वाद के रूप में आगे प्रफुल्लित होती है। ऐसे ही गोंदिया जिला के रविबाबू अग्रवाल एवं उनके साथियों ने यहां समाज कार्य का बेहद सेवाभावी और लोगों के बीच एक अपनापन का व्यक्तित्व परिचय दिया है। युवा एकता मंच द्वारा गोंदिया जिले में हर हफ्ते शनिवार को 500 से 1000 लोगों को निशुल्क भरपेट भोजन कराने का एक महत्वपूर्ण बीड़ा उठाया है। जिसमें किसी भी और कोई भी व्यक्ति उस भोजन बैंक में आकर कर सकते हैं। गोंदिया में ऐसे कई विभिन्न जगहों पर भोजन बैंक का कार्यक्रम होते रहते हैं और यह कार्यक्रम निरंतर होते रहेगा ऐसा रविबाबू अग्रवाल एवं उनके साथियों ने भरोसा दिलाया है।

यहां भजन बैंक युवा एकता मंच द्वारा सिर्फ शहर तक ही सीमित नहीं बल्कि गांव में भी बहुत जल्द चालू करने की हिदायत रविबाबू अग्रवाल और उनके साथियों ने की है जिसमें लोगों का विश्वास एवं लोगों की दुआएं उनके साथ रहे तो यह निरंतर वर्ष तक युवा एकता मंच द्वारा भोजन बैंक चालू रहेगा। भोजन बैंक में कई लोगों की उपस्थिति में स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाया जिसमें हर तबके के लोग वहां शामिल थे। यह योजना खास करके उन तमाम लोगों के लिए होती है जिन्हें दो वक्त की रोटी नहीं मिलती ऐसे कई लोग है जो रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और आदि विभिन्न जगहों पर पाए जाते हैं लेकिन वह वैसे ही भूखे पेट सो जाते हैं। 

रविबाबू अग्रवाल का कहना है की सभी लोगों को यहां हक और अधिकार है कि वह भरपेट भोजन करें कभी भी कोई भी भूखे पेट ना सोए यह उनकी सोच और उनके दूर दृष्टि को सलाम करते हुए लोगों का आशीर्वाद हमेशा ऐसे ही बना रहे ऐसे लोगों का उनका आशीर्वाद बनाए रखें यही शुभकामनाओं के साथ हर संभव यहां मंच द्वारा भोजन बैंक ऐसे ही चालू रहेगा ऐसे सहमति जताई।

No comments:

Powered by Blogger.