Breaking

ज्येष्ठ नागरिक मित्र मंडल,गोंदिया द्वारा स्थित डॉ बाबासाहेब आंबेडकर सभागृह में सभा का आयोजन

गोंदिया।। ज्येष्ठ नागरिक मित्र मंडल,गोंदिया द्वारा प्रत्येक महीने की आखिरी तारीख को मित्र मंडल द्वारा मीटिंग (बैठक ) का आयोजन हो रहा है। ज्येष्ठ नागरिक मित्र मंडल इनका सुख-दुख एवं सर्वप्रथम भाव से एक दूसरे के प्रति मान सम्मान आधार की भावना को व्यक्त करते हुए अपनी मन की बातें एक दूसरे से कई जाती है। साथ ही साथ समाज के प्रति एक बेहतर आयाम अपने आने वाले पीढ़ी को युवक युवतियां इनको कैसे आगे बढ़ाया तथा शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य क्षेत्र में योजनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कैसे पहुंचा जा सके इसका आदान-प्रदान विचारों का ज्येष्ठ

नागरिक मित्र मंडल द्वारा हर महीने की आखिरी तारीख को सूर्याटोला स्थित डॉ बाबासाहेब अंबेडकर सभागृह में मीटिंग का आयोजन होता आ रहा है। सभी से ज्येष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा आवाहन हो रहा है कि जितने भी 50 के ऊपर वाले बुजुर्ग  ज्येष्ठ नागरिक महिला हो या पुरुष हो वह एक दूसरे के साथ अनुभव साझा कर सकते हैं यह एक ऐसा मंच है जिसमें अपने भाव,अपना अनुभव,अपना सुख-दुख हम सभी के साथ बांट सकते हैं।

सभा में उपस्थित वसंत गवली, अशोक बांसोड, रमेश, सपाटे, रामटेके,यशराज, मिलिंद मेश्राम, अरुण बन्नाटे आदि नागरिक गण सभा के दौरान उपस्थित थे।

No comments:

Powered by Blogger.