साइकिलिंग संडे ग्रुप एवं स्वच्छता समिति द्वारा संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता अभियान अर्जुनी से की शुरुवात
गोंदिया । दिन-ब-दिन शहर ,गांव एवं देश में गंदगी बढ़ती जाती है उसी को मध्य नजर रखते हुए आज ही के दिन साइकिलिंग संडे ग्रुप गोंदिया एवं स्वच्छता समिति अर्जुनी जिला परिषद स्कूल तथा शाला व्यवस्थापन समिति द्वारा ग्राम अर्जूनी से आज स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। गांव के लोग वहां के समिति के सदस्य सरपंच, उपसरपंच शाला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष, सदस्य एवं महिला, बच्चों ने उस स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हर रविवार को आधे से 1 घंटे अपने परिसर को स्वच्छ बनाए रखने हेतु एक प्रतिज्ञा ली गई और इस प्रतिज्ञा में बताया की हर रविवार को स्वच्छता की जाएगी यह विशेष उल्लेखनीय रहा है कि साइकिलिंग संडे ग्रुप इस अभियान में संयुक्त रूप से आगे आई है और इसी पश्चात एक दिन साइकिल के नाम या उपक्रम के साथ-साथ हर रविवार को या सातों दिन में से कोई भी एक दिन साइकिलिंग संडे ग्रुप के सदस्य उस गांव में भेंट देकर उस गांव में निरीक्षण करेंगे और स्वच्छता का अभियान वहां पर भी शुरू करेंगे, जिसमें गांव स्वच्छ, शहर स्वच्छ और एक देश स्वच्छ बनाए रखने में अहम भूमिका होगी। गांव के लोग और तमाम छोटे-बड़े बच्चे स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं सभी पदाधिकारी सदस्य गण सरपंच इनके माध्यम से परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में मददगार साबित होगी। साइकलिंग ग्रुप के सभी सदस्य अभियान के दौरान मौजूद रहेंगे।
No comments: