गोंदिया। ग्राम बाघोली मे विवाद मुक्त समीती का चुनाव संपन्न हुआ जिसमे राजेश गोसावीं खांडवाहे अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गये इस अवसर पर ग्राम के सरपंच बिसराम पांचे,ग्राम सेवक राहांगडाले साहब,सदस्य रामचंद्र भोंडेकर, सामाजिक कार्यकर्त्ता अमित डोंगरे,आदि उपस्थित नागरिकों ने खाद्यवाहे का अभीनंदन किया।
No comments: