सांसद प्रफुल्ल पटेल के निरंतर प्रयासों से मिली सफलता मेडिकल कॉलेज इमारत के निर्माण कार्य के लिए निविदा निकालने की अधिसूचना जारी
गोंदिया । गोंदिया में वर्ष 2016 से शुरू शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रशासकीय इमारत का काम रुका हुआ था जिसे गति देने का कार्य निरंतर प्रफुल्ल पटेल द्वारा किया गया। उन्हें सफलता प्राप्त हुई आज राज्य सरकार द्वारा इमारत के निर्माण कार्य के लिए 689 करोड रुपए की निधि की अनुमानित प्रदान कि उपरोक्त कार्य की गति देने के लिए 11 मई को उपमुख्यमंत्री अजित पवार के कक्ष में विशेष सभा आयोजित की गई थी जिसमें इमारत के निर्माण कार्य के लिए निविदा सूचना निकालने के आदेश दिए गए हैं। जिसके चलते मेडिकल कॉलेज की इमारत का निर्माण कार्य का मार्ग खुल गया गौरतलब है कि गोंदिया में शासकीय मेडिकल कॉलेज के शुरू होने के बाद 5 से 6 वर्ष के दौरान इमारत निर्माण का कार्य का प्रश्न निर्माण हो रहा था जिसके चलते सांसद पटेल द्वारा पहल करते हुए निरंतर प्रयास कर इमारत के निर्माण कार्य के लिए आने वाली सभी बाधाओं को दूर करना शुरू किया तथा एक-एक कर बाधाओं को समझ सके दूर कर निर्माण कार्य के लिए गति प्रदान की गई निवेदन पर 11 मई को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पक्ष में विशेष सभा आयोजित की गई उपरोक्त सेवा केंद्र के शिक्षा मंत्री अमित देशमुख तथा संबंधित विभाग के सचिव भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज की इमारत संबंधी सभी तकनीकी परेशानी पर चर्चा की गई जिसके चलते अब जल्द से जल्द की मेडिकल कॉलेज की इमारत का कार्य शुरू होगा जिस स्थान पर शुरू होगा जिसमें डेढ़ सौ विद्यार्थियों की क्षमता के साथ करीब 600 से अधिक क्षमता के बेड उपलब्ध होंगे।
No comments: