गोंदिया । एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक का तबादला पिछले हफ्ते गोंदिया कर दिया गया था। इस तबादले से स्थानीय नागरिकों में हर्ष का वातावरण साफ-साफ देखा जा रहा था और दया के आगमन को लेकर चर्चा का विषय भी बन गया था लेकिन दया नायक ने अपने तबादले को मेट में चुनौती दी जिसके बाद दया नायक का बदली स्थगित कर दिया गया। विशेष यह है कि इसके पूर्व भी उनका नागपुर में तबादला किया गया था लेकिन नहीं आए थे जिसके चलते उन्हें निलंबित भी किया गया था। तबादला होने पर आने या नहीं आने पर भी प्रश्नचिन्ह निर्माण हो रहा था जिस सही साबित हुआ।
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक ने मेंट में दी चुनौती
Reviewed by
जनहित सोशल मीडिया,गोंदिया
on
May 15, 2021
Rating:
5
No comments: