कोटजमुरा विधवा महिला के घर में ताला तोड़कर अज्ञात ने लगाई आग
सालेकसा । सालेकसा तहसील अंतर्गत कोटजमुरा में विधवा महिला उर्मिला मेवालाल अग्रवाल इनके घर में ही कपड़ा एवं मनिहारी दुकान थी। प्रतिदिन के अनुसार वह शाम को दुकान बंद कर के सामने ही अपनी बड़ी बहन के घर निकल गई उसी रात को करीबन 12:30 बजे दुकान का ताला तोड़कर आग लगाए जाने की संभावना जताई जा रही है। कि चोर ने ताला तोड़कर चोरी करने के बाद दुकान एवं घर को आग के हवाले किया जिसे दुकानें बंद करके रखी मोटरसाइकिल एवं घर में रखी सभी कीमती सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत सालेकसा पुलिस को दी एक पश्चात थानेदार बघेले घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया गया। जिसमें करीबन 664000 का नुकसान बताया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक सहेसराम कोरोटे dy.sp जालंधर नालुकुल तहसीलदार शरद कांबळे, थानेदार प्रमोद बघेले तहसीलदार वसुदेव पीड़ित परिवार की मुलाकात की इस घटना से डर का माहौल हो गया है। इस संदर्भ में मामले की कड़क कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिया गया है।
No comments: