गोंदिया शहर में 15 मई को विशेष टीकाकरण अभियान
गोंदिया । गोंदिया शहर के 10 टीकाकरण केंद्र पर 15 मई 2021 को सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक गोंदिया शहर में कोरोनावायरस के खिलाफ एक विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया है। टीकाकरण केंद्र पर कोविड-19 की 600 प्रत्येक केंद्र में उपलब्ध होगी और 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को केवल दूसरा डोज दिया जाएगा। टीकाकरण केंद्र में पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। टीकाकरण के लिए प्रथम डोज लेने वाले नागरिक आधार कार्ड के साथ टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन ले सकते हैं। गोंदिया शहर में टीकाकरण केंद्रों के नाम निम्नलिखित है नगर परिषद स्कूल गणेश, नगर नगर परिषद स्कूल गोविंदपुर, नगर परिषद हाई स्कूल रामनगर, नगर परिषद गर्ल्स हाई स्कूल, अग्रसेन भवन जेएम पटेल स्कूल अवंती चौक, मालवीय स्कूल श्री नगर मनोहर, नगर परिषद हाई स्कूल स्टेडियम, के पास नगर परिषद स्कूल माता टोली नगर परिषद स्कूल रेलटोली, गुजराती स्कूल के पास शहर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंभारेनगर गोंदिया शहर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को कोविड-19 की दूसरी खुराक के लिए निकटतम टीकाकरण केंद्र में जाने पर पूर्ण रोकथाम नियमों का पालन करते हुए अनुशासित तरीके से टीकाकरण करवाना होगा ऐसे जानकारी उपविभागीय अधिकारी वंदना संवरगपते ने दी है।
No comments: