विद्युत कनेक्शन न मिलने से पेयजल आपूर्ति ठप
गोंदिया । गोरेगांव तहसील अंतर्गत तिमेंझरी में भीषण जल संकट निर्माण हो गया है। ग्राम वासियों को खेतों में स्थित जल स्त्रोतों से पीने का पानी कई किलोमीटर दूर से बैल बंडी पर लाना पड़ रहा है। लेकिन इस जल स्त्रोत के पानी में रासायनिक खाद मिश्रित पानी का रिसाव होने से जल जन्य बीमारी होने की प्रबल आशंका बनी है। जल संकट का पूर्व मुख्य कारण बताया गया है जल संकट से उभरने के लिए हैं 7700000 रुपए से निर्मित मुख्यमंत्री पेयजल निर्मिती योजना को विद्युत विभाग की लेटलतीफी से विद्युत कनेक्शन नहीं मिला है। इस संदर्भ में ग्रामवासी द्वारा जानकारी दी गई ,कि ग्राम के सार्वजनिक कुएं पूरी तरह सूख चुके हैं। बोरखेलो का पानी नीचे चला गया है, जिसमें ग्राम वासियों को पानी मिला मुश्किल हो गया है। शासन ने ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल देने के उद्देश्य से एक 1 वर्ष पूर्व ही 7700000 रुपे की निधि से मुख्यमंत्री पेयजल योजना का निर्माण किया गया है। प्रशासन द्वारा इस योजना को शुरू करने के लिए विद्युत मीटर हेतु डिमांड भी भर दिया है,लेकिन अभी तक विद्युत विभाग की ओर से विद्युत कनेक्शन नहीं दिए जाने की वजह से जलापूर्ति ठप पड़े। ग्राम के जल स्रोत सूखने के कारण ग्रामीणों को खेतों में स्थित जल स्त्रोतों को पीने का पानी बैल बंडी पर पानी का जुगाड़ कर रहे हैं 3 किलोमीटर की दूरी से इसके लिए पूरी परिवार पानी भरने जल स्त्रोतों पहुंच जाता है, लेकिन यहां पानी ग्राम वासियों के लिए कई घातक ना हो जाए क्योंकि खेतों की स्थित जल जन्य बीमारी होने का खतरा बना हुआ है। रासायनिक जल से पानी का रिसाव होता है। बीमारी होने का खतरा में सिर पर मंडरा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत कनेक्शन को लापरवाही से उपरोक्त पेयजल योजना की डिमांड भरने के बाद विद्युत कनेक्शन नहीं दिया गया।
No comments: