घनश्याम अग्रवाल से 20 किलो गांजा जप्त 17 तक पुलिस हिरासत
गोंदिया । कामठा रावणवाडी पुलिस विभाग ने कामठा निवासी घनश्याम अग्रवाल 25 वर्ष को लगभग 20 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। किए गए गांजे की कीमत लगभग ₹900000 बताई जाती है। न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने के बाद उसे 17 मई तक पुलिस हिरासत में भेजे जाने की जानकारी मिली है। सूत्रों के अनुसार गाजा बिक्री की इस व्यापार में आरोपी अग्रवाल के तार गोंदिया से बालाघाट, मध्य प्रदेश व राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ से भी जुड़े हुए। लोकल क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने यहां सफल कार्यवाही डीवाईएसपी जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक बबन उपनिरीक्षक तेजेंद्र मेश्राम सहित पूरी टीम के साथ कि 17 मई के बाद इस गांजे के अवैध व्यापार के सूत्र कहां कहां तक जुड़े हैं यह जानकारी सामने आने की पूर्ण संभावना है।
No comments: