Breaking

डरा धमकाकर रेती भरा टिपर खाली, मामला दर्ज

गोंदिया । गोंदिया शहर पुलिस थाना अंतर्गत मुर्री चुटिया फाटक के पास 7 आरोपियों एवं अन्य तीन से चार उनके साथियों ने नीलागोंदी निवासी फरियादी अतुल मनोज राउत का रेत से भरा टिप्पर 9 मई की रात 8:00 बजे के दौरान जबरन रोक लिया। फरियादी को अश्लील गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी। साथी फरियादी की मर्जी के खिलाफ टिपर क्रमांक MH40 बीएल 1008 को घटनास्थल के पास एक खुली जगह में जबरदस्ती खाली किया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने भादवि की धारा 323 294 341 395 506 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत भुजबल कर रहे हैं।

No comments:

Powered by Blogger.