बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों और घरों के नुकसान का पंचनामा कर त्वरित मुआवजा दे शासन- डॉक्टर परिणय फुके
गोंदिया । गोंदिया जिले के कई गांव में आए तूफान बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण अनेक घरों और खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। जिन किसानों ने धान की कटाई कर फसल को खेत परिसर में संग्रहित कर रखा है, वह इस बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हो गए हैं। इस आसमानी संकट से सब्जियों और घरों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं ग्रामीण इलाकों में रहने वाले के घर ढह गए हैं। इस मामले पर राज्य के पूर्व मंत्री विधायक डॉक्टर परिणय फुके ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं पुनर्वास मंत्री विजय वे वेदड़ीवार को पत्र प्रेषित कर जिला प्रशासन को त्वरित नुकसान फसलों व क्षतिग्रस्त मकानों के पंचनामा तैयार करने के निर्देश देकर नुकसान ग्रस्त को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की मांग परिणय फुके ने अपने पत्र में कहा है। किसानों की आय के स्त्रोत के रूप में फसलों का उत्पादन के मुख्य स्त्रोत है किसान रबी सीजन के दौरान सरकार के आधारभूत धान खरीदी केंद्र में अपने ध्यान को बेचने की प्रतीक्षा करते रहता है, ताकि उसी निर्धारित दरों के भाव के साथ बोनस रकम भी प्राप्त हो लेकिन शासन की धान खरीदी प्रक्रिया व मिल के मिलिंग के मामलों में लचर कार्यप्रणाली के किसान बुरी तरह प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा बेमौसम बारिश के कारण धान की कटिंग व खड़ी फसलें नष्ट हो गई है और आर्थिक संकट ने किसानों को फिर से प्रभावित किया है। परिणाम स्वरूप सरकार के खिलाफ किसानों में भारी असंतोष निर्माण है सरकार प्रशासन स्तर पर क्षतिग्रस्त फसलों और घरों को जल्द से जल्द निरीक्षण करवाने के निर्देश देकर नुकसान ग्रस्त किसानों को पूरी आर्थिक सहायता राशि प्रदान कर राहत प्रदान करें ऐसी मांग विधायक परिणय फुके ने की है।
No comments: