Breaking

तहसील स्तर पर 150 बेड क्षमता का DCHC सेंटर निर्माण करें- पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले

गोंदिया । कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण का असर दिनों दिन बढ़ रहा है। संक्रमण के बढ़ाने के चलते जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर अधिक दबाव बढ़ रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी व समुचित उपचार न मिलने के चलते मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। संक्रमण के दूसरे चरण के खत्म होने के पूर्व ही विशेषज्ञ द्वारा तीसरे चरण की चेतावनी दी है, जिसके चलते समय के पूर्व सावधानी वह तैयारी के लिए तहसील स्तर पर सभी सुविधाओं युक्त डेडीकेटेड कोविड-19 शुरू करने की मांग पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले ने की है। गौरतलब है कि कोरोनावायरस संक्रमण जिले में दिनोंदिन बढ़ रहा है, इसके चलते स्वास्थ्य यंत्रणा ऊपर दबाव अधिक आ रहा है स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी होने पर उनका असर मरीजों पर दिखाई दे रहा है। जिले में तहसील स्तर पर संक्रमित मरीजों के उपचार की व्यवस्था में कमी दिखाई दे रही है तथा दूसरे चरण का असर ग्रामीण स्तर पर अधिक फैल रहा है। तहसील स्तर पर बड़े प्रमाण पर संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। लेकिन तहसीलों में कोविड-19 तैयार नहीं किए गए जिसके चलते संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए जिला स्तरीय सेंटरों में जाना पड़ रहा है, ऐसी परिस्थिति में मरीज को ऑक्सीजन मिलना काफी कठिन हो जाता है। अर्जुनी मोरगांव तहसील से जिला मुख्यालय तक जाने के लिए करीब 100 किलोमीटर की दूरी का अंतर तय करना पड़ता है जिसके लिए ऐसी सड़क अर्जुनी तहसील में तहसील स्तर का सभी स्वास्थ्य सुविधा युक्त 150 बेड का डेडीकेटेड कोविड केअर सेंटर शुरू करने की मांग पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले ने जिला प्रशासन से की है।

No comments:

Powered by Blogger.