अक्षय तृतीया श्री भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव पर प्लाज्मा डोनेशन कैंप व वृक्षारोपण का आयोजन
गोंदिया । अक्षय तृतीया श्री भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव पर दिनांक 14 मई को राजस्थानी ब्राह्मण सभा महिला मंडल व युवा द्वारा समस्त नगरवासियों के लिए प्लाज्मा डोनेशन कैंप का आयोजन स्थानीय बंशीधर जै नारायण शर्मा राजस्थानी ब्राह्मण सभा भवन श्री टॉकीज के पास सुबह 10:00 बजे से आयोजन किया जा रहा है। परियोजना निदेशक आदेश शर्मा द्वारा प्लाज्मा डोनेशन के योग्य उन सभी नागरिकों से निवेदन किया है कि, अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर वे अपना प्लाज्मा डोनेट कर कोविड-19 से ग्रसित व्यक्तियों की जान बचाकर पुण्य कार्य करें। समय की आवश्यकता को देखते हुए आज जो ऑक्सीजन की कमी हो रही है वह भविष्य में ना हो, इसलिए पीपल, बरगद व नीम के पौधे का वृक्षारोपण का आयोजन भी 14 मई को किया गया है। राजस्थानी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष आनंद पुरोहित, सचिव पंकज शर्मा, महिला मंडल अध्यक्ष अर्चना शर्मा, युवा अध्यक्ष अंकित तिवारी, ने समाज के सभी बंधुओं व नगर के नागरिकों से निवेदन किया है। कि वह सरकार द्वारा निर्देशित कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए समस्त कार्यक्रमों को सफल बनाएं उपरोक्त जानकारी प्रचार प्रमुख कमलेश लाटा द्वारा दी गई है।
No comments: