विद्युत बिल किस्तों में भरने की सहूलियत देने हेतु यादव बंधुओं ने कार्यकारी अभियंता को सौंपा ज्ञापन अभियंता ने दिया आश्वासन
गोंदिया । पार्षद लोकेश यादव द्वारा श्री वानखेडे कार्यकारी अभियंता विद्युत विभाग गोंदिया को ज्ञापन दिया गया। जिसमें मांग की गई कि गोंदिया जिले के सभी ग्राहकों से किसी भी प्रकार की जबरन वसूली न की जाए और उनके सभी बिलों पर ईएमआई में भरने की सुविधा दी जाए। इस कोरोना में सभी लोग अपने आर्थिक हालत से बहुत कमजोर हुए हैं। गरीब परिवारों की आय के स्रोत पूर्ण रूप से बंद है। जिसके चलते विद्युत बिल भरने में सक्षम नहीं है। कार्यकारी अभियंता द्वारा यह जानकारी दी गई कि कोई भी ग्राहक से वसूली जैसी घटना नहीं होगी। वह उनके अपने बिल 50% ईएमआई के रूप में विद्युत विभाग को कैश काउंटर या ऑनलाइन भर सकते हैं, और इसके लिए कोई भी अधिकारी की साइन की जरूरत नहीं है। अगर ग्राहक को बिल की कॉपी नहीं मिली है और वह अपना बिल भरना चाहते हैं तो, वहां बस मोबाइल पर आए हुए मैसेज को काउंटर पर दिखा कर अपना बिल भर सकते हैं। पिछले वर्ष समान इस वर्ष कोई भी विद्युत ग्राहक को कवरेज बिल न दिया जाए इस विषय पर एमएसईबी विशेष रूप से काम कर रही है। ग्राहक खुद से अपनी मीटर रीडिंग एमएससीबी को मोबाइल एप्लीकेशन और एसएमएस द्वारा भेज सकते हैं। जिसे कोई भी ग्राहक एवरेज ना आए ऐसी जानकारी कार्यकारी अभियंता ने पार्षद लोकेश यादव को दी है ज्ञापन देने में पार्षद लोकेश यादव के साथ शाहरुख पठान, ऋषभ विनोद मिश्रा, मलिक, अक्षय सचदेव मौजूद थे।
No comments: