तीसरी लहर का खौफ टेस्टिंग सेंटर ऊपर बढ़ रही है भीड़
गोंदिया । कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है और मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कई संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं, अब तो तीसरी लहर आने की भी संभावना जताई जा रही है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी भी शुरू की है। बढ़ती मरीजों को संख्या को देखते हुए जांच कराने वालों की भीड़ को कोरोना सेंटर पर उमड़ रही है। सोशल डिस्टेंस सी की धज्जियां जांच केंद्र पर नियमों का पालन होता नहीं दिख रहा है, इसके कारण सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अनेक प्रकार की सूचनाएं देकर किए गए हैं कर्मियों की संख्या बढ़ाए स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी भी पॉजिटिव हो रहे। ऐसे में जांच व उपचार केंद्र पर कर्मचारियों की कमी के कारण कार्यरत कर्मचारियों पर काम का बोझ भी बढ़ता जा रहा है। लोगों ने स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ाने के लिए नई नियुक्तियां करने की मांग की है। स्वास्थ्य विभाग लगातार जनजागृति कर लोगों को बता रहे हैं कि, प्रथम चरण पर कोरोना की पहचान हो जाने पर उपचार में आसानी होती है।
No comments: