साइकिलिंग संडे ग्रुप गोंदिया ने मनाया 6वां वर्षगांठ
गोंदिया ।। *साइकिलिंग संडे ग्रुप गोंदिया को आज पूरे 6 साल हो गए हैं।* उस पश्चात साइकिलिंग संडे ग्रुप के सभी सदस्यों ने बड़े ही जोर शोर से ग्रुप का बर्थडे सेलिब्रेशन जिलाधिकारी कार्यालय एवं *जिलाधिकारी मा. चिन्मय गोतमारे सर* इनके हाथों से केक कटिंग का कार्यक्रम हुआ। जिसमें जिलाधिकारी मा. चिन्मय गोतमारे सर इनको साइकिलिंग ग्रुप की तरफ से मोमेंटो भेंट एवं एक वृक्ष दिया गया।साइकलिंग संडे ग्रुप पिछले 6 साल से निरंतर पर्यावरण बचाओ अभियान एवं सारस बचाओ अभियान के तहत बहुत बड़े-बड़े उपक्रम शासन से मिलकर अथक प्रचार प्रसार का एक माध्यम हमेशा से बना रहा है। इसी को मध्य नजर देखते हुए,आज जिलाधिकारी के हाथों यहां बर्थडे सेलिब्रेशन किया गया। जिसमें सभी साइकिलिंग संडे ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे।
तथा नए साइकिलिंग सदस्य भी उस दौरान जुड़े और साइकिल चलाते हुए उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित लोगों को जागृत किया और यहां आश्वस्त किया गया कि प्रतिदिन एक व्यक्ति को इस साइकिलिंग संडे ग्रुप से जोड़ा जाए और हेल्थ के प्रति स्वास्थ्य के प्रति पर्यावरण के प्रति जागरूकता लोगों में लाएं।
#6thbirthdaycelebration
#cyclingSundaygroupGondia
#Indianbestridergroup
No comments: