छ.ग प्रदेश के बुनकरों द्वारा हाथकरघा निर्मित कोसा एवं कॉटन वस्त्रों की भव्य प्रदर्शनी
गोंदिया । छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोउद्योग विभाग संचालक ग्रामोद्योग हथकरघा के सौजन्य से जिला हथकरघा कार्यालय बड़ौदा बाजार के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कोसा एवं कॉटन हथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी का शुभारंभ दिनांक 12/06/2023 को किया जा रहा है। भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व नगर सेविका सौ.भावना कदम, सौ. माधुरी नासरे, सौ. सीमा डोये, सौ. बाजपेई मैडम के कर कमलों से संपन्न किया गया। पूर्व नगर सेविका सौ. भावना कदम इनके साथ उपस्थित शहर के गणमान्य नागरिकों के द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा बुनकरों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की सराहना की गई। राज्य स्तरीय हथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी सहा विक्रय में छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला जांजगीर,चांपा,रायगढ़, राजनांदगांव से आए बुनकर सहकारी समितियों के विभिन्न स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टालों में कोसा से बने वस्त्र जैसे साड़ी, दुपट्टा कुर्ती, जैकेट, सौल, शटिंग, सूटिंग, कुर्ता इत्यादि तथा कॉटन से बने वस्त्र साड़ी, कुर्ता, डबल बेडशीट, सिंगल बेडशीट, पिलो कवर, नैपकिन, दरी, आसन, टावेल, गमछा, रुमाल आदि वस्त्र विक्रय हेतु उपलब्ध है।
प्रदर्शनी में कोसा से निर्मित विभिन्न प्रकार के वस्त्र आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हिंदू धर्म के मान्यता अनुसार पूजा, विवाह एवं अन्य विधि विधान तथा रस्मों में कोसा के वस्त्रों को धारण करना देवी-देवताओं के आसन में बिछाना को शुभ माना जाता है,इसलिए छत्तीसगढ़ में इन कोसा वस्त्रों की अच्छी खासी मांग है। इन स्टॉल में लगाए गए सभी प्रकार के वस्त्रों पर 20% की विशेष छूट दी जा रही है। जिसका लाभ लेने हेतु उज्जैन शहर एवं आसपास के क्षेत्र के लोग उक्त प्रदर्शनी में पहुंच रहे हैं तथा ग्राहकों के द्वारा अच्छा प्रतिसाद भी दिया जा रहा है। यह प्रदर्शनी दिनांक 18 जुलाई 2023 तक प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक खुला रहेगा।
No comments: