सर्वांगीण बाल संस्कार कार्यक्रम का आयोजन
गोंदिया । समता सैनिक दल के माध्यम से सर्वांगीण बाल सुसंस्कार प्रशिक्षण शिविर आयोजित कार्यक्रम के दरमियान ग्राम तुमखेड़ा खुर्द के सभी 30 छात्र-छात्राओं ने इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया, जिसमें (अध्यक्ष-गोंदिया विधानसभा आम आदमी पार्टी,गोंदिया तथा सामाजिक कार्यकर्ता, अर्पन बहुद्देशीय सामाजिक संस्था अध्यक्ष एवं अवंतीबाई लोधी महासभा,महाराष्ट्र राज्य के सोशल मीडिया प्रभारी) श्री अरुण बन्नाटे विशेष रुप से उपस्थित रहे।
No comments: