Breaking

अंतर्राष्ट्रीय डॉ.कलाम यूथ रत्न अवार्ड से सम्मानित होंगे गोंदिया महाराष्ट्र के चर्चित नाम अरुण बन्नाटे

कोलकाता में 27 व 28 जुलाई को होंगे सम्मानित 

गोंदिया । भारत देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम इनकी पुण्यतिथि पर "ख्वाब फाउंडेशन" चिन्हित एवं चर्चित लोगों को सम्मानित करेगा। महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया जिले के "अर्पन सामाजिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं सीईओ श्री अरुण यशवंत बन्नाटे" इनके सामाजिक कार्य को देखते हुए उन्हें चयन किया गया है। उन्हें कोलकाता में 27 व 28 जुलाई को होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इसमें 25 देशो के 300 से अधिक डेलीगेट शिरकत करेंगे। छात्रहित/स्कूलहित और विविध समाजहित में कार्य करने पर कोलकाता में डॉ.कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जाएगा। 

यह सम्मान ख्वाब फाउंडेशन की तरफ से सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए किया जाएगा। ख्वाब फाउंडेशन के तरफ से इस सम्मान समारोह में देशभर से अलग-अलग फील्ड में काम कर रहे गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जाता है।

दो दिनों तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में मलेशिया,श्रीलंका,नेपाल,म्यांमार, बांग्लादेश सहित दुनिया भर के 25 देशो के प्रतिनिधि शामिल होंगे।कार्यक्रम डॉ.कलाम के सपनों और आदर्शों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ऐसी जानकारी श्री बन्नाटे ने दी है। इस जानकारी की खबर छपते ही जिले में हर्षोउल्हाश एवं आनंद की लहर छाई हुई है, तथा जिले के सभी गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।

No comments:

Powered by Blogger.