Breaking

नगर में निकली महा विरोध प्रदर्शन विराट रैली-  हम जिंदा है !!

          केंद्र सरकार के नागरिक संशोधन बिल एवं एनसीआर के विरोध में आज दिनांक 21 दिसंबर को गोंदिया शहर में संविधान मैत्री संघ द्वारा भव्य संयुक्त मोर्चा निकाला गया। मोर्चे का समर्थन कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट ऑफ इंडिया, पार्टी ने किया और विरोध प्रदर्शन रैली में शामिल हुए मोर्चे रैली की शुरुआत अंबेडकर चौक से हुई, और शहर का भ्रमण करते हुए उपविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा विशेष उल्लेखनीय है कि नागरिक संशोधन बिल द्वारा धर्म के नाम पर देश के टुकड़े करने वाला एवं देश के लिए घातक निरूपित होने वाले ऐसे कानून का हम आखरी दम तक विरोध करते रहेंगे ऐसा निवेदन दिया गया भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है यहां पर सभी धर्म समुदाय का आदर किया जाता है धर्म और जाति के नाम पर भेदभाव वाला कानून नहीं बन सकता सिर्फ संविधान के दायरे के अनुसार ही निर्णय लिए जा सकते हैं इसी भारत की एक विशेषता है। देश का विभाजन हुआ उस समय हमारे पास यही पर्याप्त था कि हमने भारत देश में रहना है और संविधान के वजह से ही हमने भारत में रहने का निर्णय लिया है हमारा जन्म भारत देश में ही हुआ है हमने यही रहना है और यहीं पर मरना है हमारे पूर्वजों ने इस देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया है और जरूरत पड़ी तो हम भी अपनी गर्दन कटवाने के लिए पीछे नहीं हटेंगे ऐसा प्रतिपादन मैत्री संघ द्वारा मोर्चे को संबोधित करते हुए किया नागरिक संशोधन बिल देश की एकता को अनेकता में बांटने वाला है इस बिल से लाभ और हानि किसे होनी यहां सभी को मालूम है इस देश को बर्बाद करने की तैयारी भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा शुरू है किंतु ऐसा नहीं होने देंगे और अंतिम समय तक हम इनका विरोध करते रहेंगे इस मोर्चे में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और अपना विरोध जताया और हम जिंदा है इस नारे लगाए इस अवसर पर रैली का सभी लोगों ने स्वागत किया। और नागरिक संशोधन बिल को रोकने के लिए हर समय प्रयास सभी लोगों ने एक साथ आकर विरोध प्रदर्शन कर विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

No comments:

Powered by Blogger.