Breaking

गोंदिया का "पार्थ पुरुषोत्तम मोदी" बैडमिंटन में अंतराष्ट्रीय स्तर पर चयनित..
पार्थ राष्ट्रीय स्तर पर 76 वे रैंक पर....
गोंदिया के बैडमिंटन खिलाड़ी पार्थ मोदी खेलेंगे बरेली ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट। पार्थ पिछले 10 वर्षों से बैडमिंटन खेल रहे हैं और दो बार स्टेट चैंपियन रह चुके हैं। गोंदिया के लिए यह गर्व का विषय है कि पार्थ बांग्लादेश ढाका में आयोजित स्पर्धा में भी चयनित हो चुके हैं। इस अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में पार्थ को मेनड्रॉ मिला था। यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि पार्थ राष्ट्रीय स्तर पर 76 वे रैंक पर हैं। गोंदिया जिले से पार्थ एकमात्र खिलाड़ी हैं जो स्टेट के बाद नेशनल और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर में चयनित हुए हैं। पार्थ यह गोंदिया के सुप्रसिद्ध समाजसेवी उद्योगपती पुरुषोत्तम मोदी के सुपुत्र है।

No comments:

Powered by Blogger.