Breaking

कारंजा ग्राम में बकायेदारों से वसूली

गोंदिया :- ग्राम पंचायत करंजा में बकाया संपत्ति एक सुधार को से 3 घंटे में ही 2 लाख तक की वसूली की गई पिछले पास 10 वर्षों से यहां संपत्ति धारक टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे थे। टैक्स  वसूली कार्रवाई करने पंचायत समिति की एक टीम कारंजा पहुंची टीम का नेतृत्व खंड विकास अधिकारी जावेद इनामदार ने किया। टीम में सहायक खंड विकास अधिकारी खोटेले, विस्तार अधिकारी पंचायत बुंदेले सरपंच उपस्थित हुए। टीम सख्ती के साथ कार्रवाई के लिए ग्राम पंचायत पहुंची थी घर घर जाकर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। कुछ लोगों के नल कनेक्शन बंद करने की कार्रवाई हुई। इससे नागरिकों में कार्यवाही को लेकर भय देखा गया। लगभग दो लाख टैक्स का भुगतान 3 घंटे में ही कर दिया गया। कई वर्षों से जो संपत्ति धारक टैक्स नहीं भर रहे थे। उन्होंने टैक्स की राशि का भुगतान कर दिया। इस संदर्भ में बताया गया कि इस तरह का टैक्स वसूली का अभियान अब तक हर ग्राम पंचायत में चलाया जाएगा। बकायेदारों पर जब्ती की कार्रवाई के लिए पुलिस टीम भी साथ में ले जाए जाएगी।

No comments:

Powered by Blogger.