Breaking

फुलचुर-फुलचुरटोला को नगर पंचायत बनाने की मांग जायज, नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर करेंगे समाधान- शिवसेना सह संपर्क प्रमुख मुकेश शिवहरे

गोंदिया। 8 सितंबर से ग्राम पंचायत फुलचुर व फुलचुरटोला के अस्तित्व को बचाने व दोनों गाँव को नगर परिषद में शामिल न करते हुए नगर पंचायत बनाने की मांग को लेकर अन्नत्याग आंदोलन कर रहे राजेश चतुर व अन्य ग्रामवासियों से 11 सितम्बर को शिवसेना के जिला सहसम्पर्क प्रमुख मुकेश शिवहरे ने अनशन स्थल पर भेंट दी।

मुकेश शिवहरे ने कहा, दोनों ग्राम पंचायतों की जनता द्वारा उठाई गई मांग जायज है। जनता ही जनार्दन है। दोनों ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा मिलें इस हेतु पत्र उनके माध्यम से शासन को भेजा गया है। जल्द ही वे शिवसेना के नेता व राज्य के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे से भेंट व चर्चा कर जनता की मांग को उनके समक्ष रख नगर पंचायत बनाने कटिबद्ध होकर प्रयास करेंगे। इस दौरान फुलचुर के सरपंच मिलन रामटेकर व अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

No comments:

Powered by Blogger.