Breaking

नवीन प्रशासकीय इमारत,गोदिया में गंदगी का आलम साफ- सफाई में अनियमितता - अरुण बन्नाटे, जि.सा.कार्य.

           करोड़ों रुपए खर्च करके नवीन प्रशासकीय इमारत का न्यूनतम करण हुआ, लेकिन पिछले कई दिनों से नवीन प्रशासकीय इमारत, गोंदिया में साफ सफाई नहीं हो रही है। लेट्रिन, बाथरूम में गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है। प्रत्येक विभाग की कोनों में और खासकर के सीढ़ियों पर कोई खर्रा खा कर थूक रहे ,तो कोई पान खाकर थूक रहा है। उस जगह से प्रतिदिन उपविभागीय अधिकारी और तहसील ऑफिस के कई बड़े अधिकारी वहा से आवागमन करते है, किंतु किसी का भी इनके ऊपर ध्यान नहीं है। जिधर देखो उधर कचरा ही दिखाई दे रहा है। किंतु प्रशासन का इनकी ऊपर ध्यान नहीं नहीं है।
SDO ऑफिस के सभी बड़े अधिकारियों को अवगत करा देना चाहता हूं कि, साफ-सफाई को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है साफ-सफाई कृपा करके साफ सफाई रखें।

अरुण बन्नाटे, गोंदिया

No comments:

Powered by Blogger.