सरपंच पति व ग्रामसेवक पर मनमानी का आरोप
अर्जुनी मोरगांव :- झरपडा ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्रामसेवक सदस्य को बिना विश्वास में न लेकर स्वयं की मर्जी से कारोबार चला रहे हैं।इतना ही नहीं इन दोनों पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप ग्राम पंचायत सदस्य ने लगाया है। इस प्रकरण की जांच करने के लिए गटविकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है, ग्राम पंचायत अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्य में सदस्य को विश्वास में नहीं लिया जाता। निर्माण कार्य की कोई भी जानकारी न देकर स्वयं की मर्जी से जगह निश्चित कर ले आउट दे जाते हैं। महिला सरपंच के पति ग्राम पंचायत की कामकाज में हस्तक्षेप कर सदस्यों की मनमानी करते हैं ग्राम पंचायत की मासिक सभा में उपस्थित सदस्यों के हस्ताक्षर का उपयोग में सरपंच व ग्रामसेवक कामकाज कर रहे हैं। डेकाटे के घर के निकट लोहे के टिन वाला पंप सेड की तोड़ फोड़ कर मजदूरों के लिए पैसे निकाले गए। शेड व्यवस्थित था। ग्राम पंचायत इमारत निर्माण कार्य के लिए जगह निश्चित हो लेआउट का काम से मर्जी से किया गया। ग्राम पंचायत की सफेदी के सदस्यों का विरोध होने के बाद भी दिया गया इस कार्य के लिए ग्रामसेवक व सरपंच ने पैसे निकाले हैं दोनों मिलकर ठराव लिखाकर पैसे उठाने का कार्य कर रहे हैं। गत वर्ष अध्ययन दौरे के लिए ₹50000 खर्च होने के बावजूद 72 हजार रुपए निकाले गए हैं। सरपंच के पति ने ग्राम का अनापत्ति प्रमाण पत्र बिना सुरक्षा दीवार का काम किया शासन ने पौधारोपण का लक्ष्य दिया था लेकिन ग्राम पंचायत ने पौधे नहीं लगाए। सदस्यों को सभा के ठहराव की प्रति नहीं दी जाती माशिक सभा में अतिक्रमण के खिलाफ पारित होने के उपरांत कोई भी कार्यवाही नहीं की गई इतना ही नहीं कोई नोटिस न देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरपंच व ग्रामसेवक नियम के खिलाफ कार्य कर रहे हैं। इसमें शिकायतें की निहाई लंबी है उपसरपंच विश्वनाथ खोबरागड़े ,अस्मिता मोटघरे, नारद सहारे व सुषमा मड़ावी सभी सदस्यों ने विभिन्न प्रकरणों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
अर्जुनी मोरगांव :- झरपडा ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्रामसेवक सदस्य को बिना विश्वास में न लेकर स्वयं की मर्जी से कारोबार चला रहे हैं।इतना ही नहीं इन दोनों पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप ग्राम पंचायत सदस्य ने लगाया है। इस प्रकरण की जांच करने के लिए गटविकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है, ग्राम पंचायत अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्य में सदस्य को विश्वास में नहीं लिया जाता। निर्माण कार्य की कोई भी जानकारी न देकर स्वयं की मर्जी से जगह निश्चित कर ले आउट दे जाते हैं। महिला सरपंच के पति ग्राम पंचायत की कामकाज में हस्तक्षेप कर सदस्यों की मनमानी करते हैं ग्राम पंचायत की मासिक सभा में उपस्थित सदस्यों के हस्ताक्षर का उपयोग में सरपंच व ग्रामसेवक कामकाज कर रहे हैं। डेकाटे के घर के निकट लोहे के टिन वाला पंप सेड की तोड़ फोड़ कर मजदूरों के लिए पैसे निकाले गए। शेड व्यवस्थित था। ग्राम पंचायत इमारत निर्माण कार्य के लिए जगह निश्चित हो लेआउट का काम से मर्जी से किया गया। ग्राम पंचायत की सफेदी के सदस्यों का विरोध होने के बाद भी दिया गया इस कार्य के लिए ग्रामसेवक व सरपंच ने पैसे निकाले हैं दोनों मिलकर ठराव लिखाकर पैसे उठाने का कार्य कर रहे हैं। गत वर्ष अध्ययन दौरे के लिए ₹50000 खर्च होने के बावजूद 72 हजार रुपए निकाले गए हैं। सरपंच के पति ने ग्राम का अनापत्ति प्रमाण पत्र बिना सुरक्षा दीवार का काम किया शासन ने पौधारोपण का लक्ष्य दिया था लेकिन ग्राम पंचायत ने पौधे नहीं लगाए। सदस्यों को सभा के ठहराव की प्रति नहीं दी जाती माशिक सभा में अतिक्रमण के खिलाफ पारित होने के उपरांत कोई भी कार्यवाही नहीं की गई इतना ही नहीं कोई नोटिस न देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरपंच व ग्रामसेवक नियम के खिलाफ कार्य कर रहे हैं। इसमें शिकायतें की निहाई लंबी है उपसरपंच विश्वनाथ खोबरागड़े ,अस्मिता मोटघरे, नारद सहारे व सुषमा मड़ावी सभी सदस्यों ने विभिन्न प्रकरणों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
No comments: