Breaking

ओबीसी का मोर्चा 4 जनवरी को

         ओबीसी समाज के लोगों की जाति निहाय जनगणना कराने के मुद्दे को लेकर आगामी 4 जनवरी को जिलाधिकारी कार्यालय पर विराट मोर्चा निकाले  जाने की घोषणा ओबीसी जनगणना परिषद भंडारा की ओर से की गई है। मोर्चा दसरा मैदान शास्त्री चौक से शुरू होकर जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर समाप्त होगा। ओबीसी जनगणना परिषद का कहना है, कि वर्ष 1931 के बाद से ओबीसी समाज के लोगों की  जनगणना जाती निहाय स्तर पर की जाए, ओबीसी जिले के सभी संगठन में शामिल होंगे।

No comments:

Powered by Blogger.