Breaking

आम आदमी पार्टी गोंदिया का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार, 29 दिसंबर को



गोंदिया। आम आदमी पार्टी गोंदिया का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 29 दिसम्बर को गोंदिया के रेन बसेरा, कुड़वा लाइन में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में सुबह 11 बजे आयोजित किया गया है।
आम आदमी पार्टी के विदर्भ कार्यकारिणी कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह, आप नागपुर विभाग के संयोजक देवेंद्र वानखेड़े, आप नागपुर विभाग के संगठन मंत्री परोमिता गोस्वामी कार्यकर्ताओ को संबोधित करेंगे।
कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन पक्ष के विस्तार, नए पदाधिकारियों के चयन, भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण, विकास के मुख्य उद्देश्य पर गाँव गाँव मे शाखा का गठन। पार्टी जिस उद्देश्य के साथ बेहतर समाज के उत्थान पर कार्य कर रही है, उसकी मिसाल दिल्ली सरकार के कार्य और जनता को समाधान देखकर कर सकते है।
पक्ष के विस्तार, विकास और मजबूती हेतु इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है। अधिक से अधिक मात्रा में उपस्थित होने की अपील आप नेता पुरुषोत्तम मोदी ने की है।

No comments:

Powered by Blogger.