Breaking

सरपंच तो ऐसे......सरपंच पुनेस्वरीबाई  ने 5 साल में बदल डाली ग्राम पंचायत धड़ी की तस्वीर
        95% सड़कें हुई सीमेंट रोड में तब्दील महिला सरपंच ने विकास के मामलों में अनेक पुरुष सरपंच को पछाड़ा
        किसी भी ग्राम का विकास सबसे पहले ग्राम के दो व्यक्तियो पर निर्भर करता है। वह ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव की सोच और कार्य करने का जज्बा यदि विकास के दृष्टिकोण वाला हो तो निश्चित ही ग्राम का विकास आगे बढ़ता है। जनपद पंचायत किरनापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत धड़ी भी ऐसी ही ग्राम पंचायत साबित हुई है जहां पर ग्राम पंचायत की महिला सरपंच श्रीमती पुनेस्वरीबाई ठवकर ने मजबूत इरादों के साथ एवं समस्त पंचों के सहयोग से ग्राम पंचायत की तस्वीर बदल डाली है।

No comments:

Powered by Blogger.