Breaking

दहेज के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने शुरू की ऑनलाइन मुहिम
        वेबसाइट पर जाकर दहेज न लेने की शपथ देश के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने ऑनलाइन शुरू की है। आयोग ने एक ऑनलाइन कैंपेन शुरू किया है, जिसके तहत लोग दहेज नहीं लेने की शपथ ले सकते हैं और शपथ लेने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सर्टिफिकेट भी ले सकते हैं। दहेज प्रथा को रोकने के लिए शुरू की गई इस मुहिम में महिला आयोग ने सभी से अपील की है कि बड़ी संख्या में लोग महिला आयोग की वेबसाइट से लिंक प्राप्त कर सकते हैं। और महिलाओं की अत्याचार विरुद्ध आवाज उठा सकते हैं। इसमें सभी सामाजिक संस्थाएं और पदाधिकारी से अपील की जा रही है।

No comments:

Powered by Blogger.