एसिड पीड़िता को एक लाख की मदद
एसिड हमले में घायल की स्थिति अत्यंत गंभीर है। इसके उसके आगे के उपचार के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता निधी से ₹100000 तत्काल मंजूर किए गए हैं। उक्त सहायता निधि का धनादेश कांबळे को मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता निधी नागपुर कक्ष के प्रमुख व सदस्य सचिव डॉ के आर सोनपुर के हस्ते शासकीय मेडिकल कॉलेज के वार्ड क्रमांक चार में उपचार के दौरान सौंपा गया। नागपुर शहर तहसीलदार वासनिक मुरारी सिंह वरिष्ठ सहायक जॉन अंभोरे आंचल का भाई उपस्थित थे।
एसिड हमले में घायल की स्थिति अत्यंत गंभीर है। इसके उसके आगे के उपचार के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता निधी से ₹100000 तत्काल मंजूर किए गए हैं। उक्त सहायता निधि का धनादेश कांबळे को मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता निधी नागपुर कक्ष के प्रमुख व सदस्य सचिव डॉ के आर सोनपुर के हस्ते शासकीय मेडिकल कॉलेज के वार्ड क्रमांक चार में उपचार के दौरान सौंपा गया। नागपुर शहर तहसीलदार वासनिक मुरारी सिंह वरिष्ठ सहायक जॉन अंभोरे आंचल का भाई उपस्थित थे।
No comments: