Breaking

तांडा की पटवारी एस बी रहांगडाले को तुरंत निलंबित किया जाए -  अरुण बन्नाटे

           कोई भी अधिकारी की नियुक्ति जिस किसी भी गांव में होती है तो वहां का विकास निश्चित ही आगे बढ़ता है। सरकारी अधिकारी एक पब्लिक सर्वेंट होता है। पब्लिक की सेवा के लिए उन्हें रखा जाता है, ताकि लोगों का काम बखूबी से कर सकें। लेकिन अक्टूबर 2017 से एस बी रहांगडाले पटवारी ने जमीन का संपूर्ण दस्तावेज अपने पास दबाकर रखा हुआ है। किंतु उन्होंने मंडल अधिकारी को अभी तक नहीं दिया हुआ है। अक्टूबर 2017 को ग्राम तुमखेड़ा खुर्द निवासी  'यशवंत बन्नाटे'  ने अपनी जमीन का फेरफार का संपूर्ण दस्तावेज पटवारी एस बी रहांगडाले के सुपुर्द किया तो, उनका काम है कि सामने दस्तावेज मंडल अधिकारी को देना। उन्होंने ऐसा नहीं किया और 2019 तक संपूर्ण दस्तावेज अपने पास रखा। ऐसी अलगर्जिपना अपने काम में यहां पटवारी ने किया। जब मंडल अधिकारी तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया कि, 'दस्तावेज उनके पास पहुंचा ही नहीं। इन जैसे अधिकारी को सिर्फ टाइमपास के लिए मोटी रकम सरकार देती है। सुबह से शाम करने के ही पैसे ऐसे पटवारी को दिया जाता है। पटवारी ने 3 साल से भी ज्यादा का वक्त लगा दिया है। किंतु अभी तक जमीन का फेरफार नही हुआ है। ऐसे पटवारी को तुरंत निलंबित करें। ऐसे अधिकारी की हमें कोई जरूरत नहीं, हमें समय पर काम करने वाले अधिकारी चाहिए। ऐसे पटवारी की कोई जरूरत नहीं है। ऐसा जिला सामाजिक कार्यकर्ता एवं सोशल मीडिया प्रभारी ने  अधिकारी को चेताया है, कि जो भी अधिकारी नियमित समय पर काम नहीं करते हैं, तो उन्हें तुरंत निलंबित कर पदमुक्त किया जाए। अगर कोई बड़े अधिकारी ऐसा नहीं करते हैं तो, उस अधिकारी के खिलाफ भी उच्च अधिकारी के पास शिकायत दर्ज होगी। ऐसा जिला सामाजिक कार्यकर्ता, अरुण बन्नाटे ने  चेताया है।

No comments:

Powered by Blogger.