संविधान मैत्री संघ ने संत गाडगेबाबा जयंती अवसर पर किया अभिवादन..

सर्व समाज विचार मंच - जयंती समारोह समिती की बैठक सम्पन्न

तत्पश्चात संविधान मैत्री संघ कृत सर्व समाज ओबिसी एससी एसटी व्हिजेएनटी मायनोरिटी विचार मंच जयंती समारोह आयोजन समिती की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक मे सम्राट अशोक- क्रा.महात्मा फुले- डॉ बाबासाहब आंबेडकर जयंती अवसर पर आगामी अप्रैल माह में समाज को संघटित करने का उद्देश्य लिये "विशाल जागृती सप्ताह कार्यक्रम" का आयोजन बिना चंदा वर्गणी के स्वयंस्फूर्ती से बडे पैमाने पर किया जा रहा है. महामानवो की जयंती कोई एक वर्ग क्युँ मनाये, महामानवो की जयंती मे सर्व समाज शामिल होना चाहिये तथा सभी वर्ग को साझा रुप से मंच उपलब्ध होना चाहिये इन विचार सलाह सुझाव के साथ नियोजन विषय पर विस्तृत रुप से चर्चा की गयी. अप्रैल माह में आयोजित होनेवाले इस विशाल जागृती सप्ताह में सांस्कृतिक महोत्सव, पत्रकारिता सन्मान कार्यक्रम "पत्रकार डॉ.आंबेडकर", बिज़नेस सेमिनार, "मेरा वोट बिकाऊ नही" स्वाभिमानी समाज निर्माण के प्रयास में सर्व समाज मैत्री सम्मेलन, युवाओ और महिलाओ के कला कौशल्य को मंच उपलब्ध कराने "टैलेंट हंट प्रोग्राम", ड्रॉइंग स्पर्धा व प्रभात फेरी जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है.
इस अवसर पर संविधान मैत्री संघ के संयोजक अतुल सतदेवे, सर्व समाज जयंती समारोह समिती के संयोजक पुरुषोत्तम मोदी, स्वागत प्रमुख सुनिल भोंगाडे, रवी भांडारकर, ज्येष्ठ नागरिक अवामे मुस्लिम गोंदिया के कमर अली, ओबिसी संघर्ष कृती समिती के सि.पी. बिसेन, अ.भा.माली समाज महासंघ के राजु नागरीकर, राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ के नितीन कुंभरे, रानी दुर्गावती महिला मंडल के प्रमीला सिंद्रामे, बौद्ध संघटना से आभा मेश्राम, अरुण बन्नाटे, बहुद्देशीय जिल्हा सामाजिक कार्यकर्ता संस्था अध्यक्ष एवं सोशल मीडिया प्रभारी, गोंदिया। मीलन चौधरी, बुद्धीस्ट एंटरप्रेन्यूर्स उद्योग जगत के दिनेश उके, अभिजित रामटेके, इंजी.अजिंक्य रामटेके, प्रतिष्ठित नागरिक प्रा. रोमन्द्र बोरकर, बी.पी. कोसरकर, मुकेश माने, आनंद डोंगरे, युवा वर्ग से सुचित उके, सुनिल सहारे, प्रतिक बनसोड व अन्य गणमान्य उपस्थीत थे.
No comments: