गोंदिया। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत से जीत के कारण आज ग्राम तुमखेड़ा खुर्द में आम आदमी पार्टी की सभा पंचशील बुद्ध विहार के प्रांगण में ली गई। गांव के सभी गणमान्य नागरिकों के समक्ष हुई जिसमें
सर्वप्रथम श्री पुरुषोत्तम मोदी इन्होंने डॉ बाबासाहेब मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की एवं साथ ही साथ सतीताताई जम्भूळकर,भूतपूर्व सरपंच तुमखेड़ा खुर्द माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की यह कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे
दिल्ली के विभिन्न कार्यों से ग्रामीणों को अवगत आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने बातों से लोगों के सामने रखी।

आम आदमी पार्टी के संयोजक तथा नागपुर विभाग के कोषाध्यक्ष,श्री पुरुषोत्तम जी मोदी इनके नेतृत्व में पंचशील बुद्ध विहार में कार्यक्रम हुआ। उनके साथ साथ जिला अध्यक्ष, उमेश दमाहे तालुका अध्यक्ष, नरेंद्र गजभिए , अरुण बन्नाटे, जिला परिषद क्षेत्र एवं पंचायत समिति क्षेत्र अध्यक्ष, सोशल मीडिया प्रभारी,गोंदिया ,अभय पटले ,विलास, मंगला धमगाये,पंचशीला जांभुळकर, बायनाबाई अम्बादे, सुरेखाबाई, मिना नंदेस्वर, शिल्पा जांभुळकर,अश्विनी सहारे,विद्या जांभुळकर,विणा टेम्भूर्णिकर, लता, सुनीता बड़ोले, पंचशिला नंदेश्वर,स्वर्गा नंदेश्वर, रोहित चौधरी,जनार्दन नांदगाये,हिवराज नंदेश्वर,मंसाराम नंदेश्वर,नानू बन्नाटे, विणा नंदेश्वर, सुचिता टेंभुर्णीकर,उंतीका टेंभुर्णीकर,प्रभा टेंभुर्णीकर,सिसोला नंदेश्वर,अनुबाई टेम्भूणे,
एवं गांव के सभी लोग उपस्थित थे।
No comments: