Breaking

शिवभोज एक अच्छी पहल

 
 गोंदिया । आज ₹10 के थाली में शिवभोज खाया गया। जिसमें, दो रोटी, एक प्लेट चावल, दाल और सब्जी दी गई। वाकई में महाराष्ट्र सरकार ने शिवभोज योजना के अंतर्गत प्रत्येक गरीब परिवार को शिवभोज का आनंद यहां मिलेगा। यहां खाना बहुत ही उच्च क्वालिटी एवं मजेदार है। जिसमें अरुण बन्नाटे, जिला सामाजिक कार्यकर्ता एवं सोशल मीडिया प्रभारी साथी साथ तालुका अध्यक्ष नरेंद्र गजभिए, आम आदमी पार्टी हम दोनों ने यहां उपस्थित होकर। शिवभोज योजना का आनंद लिया गया।

No comments:

Powered by Blogger.