Breaking

किसानों से सातबारा के अतिरिक्त पैसे लिए जा रहे हैं - अरुण बन्नाटे

गोंदिया। ग्राम चुटिया, दवानीवाडा, लोधीटोला के पटवारी द्वारा 7/12 के अतिरिक्त पैसे लिए जा रहे हैं। यह घटना प्रकाश में आयी है। तलाठी कार्यालय में पटवारी बडोले द्वारा तीन सातबारा के ₹15 के हिसाब से ₹45 का सातबारा का शुल्क होते हुए भी किसानों से डायरेक्ट ₹60 की डिमांड पटवारी द्वारा की गई। जब अरुण बन्नाटे, जिला सामाजिक कार्यकर्ता एवं सोशल मीडिया प्रभारी,गोंदिया इन्होंने अपना सातबारा लिया तो उनको पटवारी द्वारा ₹60 मांगे जब बन्नाटे ने कहा कि मेरे 7/12 तीन है तीन सातबारा के हिसाब से ₹45 होते हैं, तो मैं आपको ₹60 क्यों दूं? जब बन्नाटे ने पटवारी को पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इंटरनेट खर्च और पेज का खर्च होता है यह सब मिलाकर ₹60 होते हैं बन्नाटे ने उनसे लिख करके मांगा की किस प्रकार से ₹60 होते हैं मुझे कागज के पीछे लिख कर के दो उन्होंने साफ मना कर दिया। बात ₹60 की नहीं है बात है भ्रष्टाचार की जो पूरा दिख रहा है। ऐसे पटवारी के वजह से ही बाकी के पटवारी को अंजाम भुगतना पड़ता है। बन्नाटे ने चेतावनी दी है कि, जो भी पटवारी शुल्क के अतिरिक्त पैसे मांगता है, या लेता है उसे तुरंत सस्पेंड कर बर्खास्त किया जाए।
 किसानों से अपील है कि जो भी पटवारी ऐसी हरकत करें उसकी शिकायत डायरेक्ट जिलाधिकारी या जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को लिखित में दें। क्योंकि अब भ्रष्ट अधिकारियों की खैर नहीं।

No comments:

Powered by Blogger.