गोंदिया, तालुका पेंशन एसोसिएशन द्वारा ठीया आंदोलन पंचायत समिति गोंदिया में 3 तारीख से चालू है । आज 3 दिन पूरा हो चुका है किंतु किसी भी अधिकारी ने वहां पर आकर सुध नहीं ली वे अपने कामों में व्यस्त है। ज्यादातर इसमें उन पैशन करता है जो बुजुर्ग है और उनको अभी तक अपना पेंशन नहीं मिली है। सभी पेंशन धारी वहां एकजुट होकर के डटे रहे किंतु किसी भी अधिकारी की नींद नहीं खुली और उनसे कोई भी अधिकारी जनप्रतिनिधि उनसे मिलने नहीं आए यहां गोंदिया जिले के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है। अगर अधिकारी वर्ग के लोग ऐसे करने लगे तो हम और आप जैसे बड़े बुजुर्ग और नौजवान की क्या औकात? पेंशन कर्ताओं का कहना है कि उनकी पेंशन जब तक नहीं दी जाएगी। तब तक ठीया आंदोलन जारी रहेगा।
No comments: