गोंदिया पुलिस की सफलता: गंगाबाई अस्पताल से दिनदहाड़े बाइक उड़ाने वाला आरोपी 3 घण्टे में पकड़ाया..

गोंदिया शहर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होते ही अपने खुफिया तंत्र के माध्यम से उसी दिन रात के दौरान आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
29 वर्षिय आरोपी ग्राम खड़की(पालोरा) तह. मोहाड़ी जिला भंडारा बताया गया है। पुलिस ने उस आरोपी से चोरी की गई हीरो होंडा स्प्लेंडर .क्र.MH35/0 -9644 कि.२०,०००/- रुपये जब्त कर आरोपी को अपराध क्रमांक 63/2020 भादवी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है, जिसे आज कोर्ट में पेश किया गया।
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पर अनेक अपराधी मामले अन्य जगहों पर दर्ज है। हालांकि गोंदिया पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर गोंदिया जिले में किसी भी चोरी के मामले में पुष्टि नही हुई है।
No comments: